नई दिल्ली:लॉकडाउन में ढील मिलने के साथ ही राजधानी दिल्ली में आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ने लगी हैं. इसी बीच गली मोहल्लों में स्नैचरों का आतंक बढ़ गया है. पिछले चंद दिनों में स्नैचिंग की वारदातों में काफी उछल आया है. ताजा मामला विवेक विहार का है.
विवेक विहार में दो झपटमारों ने छीना छात्रा से मोबाइल
मास्क की आड़ में स्नैचिंग
विवेक विहार इलाके में पिछले कुछ दिनों से छिना झपटी के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सी ब्लॉक निवासी वैभवी मिश्रा बताती हैं कि वे गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कॉम्युनिकेशन से मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं.
30 मई को किसी जरूरी काम से उन्हें बी ब्लॉक के मार्केट तक जाना पड़ा. वहां से आते समय झिलमिल तिराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे मोबाइल झपट लिया और रफू चक्कर हो गए. वैभवी का कहना है कि बदमाशों ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था, इसलिए वो उनका चेहरा नहीं देख पाई.
हो रही कई तरह की परेशानियां
वैभवी का कहना है कि आजकल मोबाइल जीवन में इतना बड़ा हिस्सा बन गया है कि उसके नहीं रहने से कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. मोबाइल छीने जाने के बाद से वे बैंक से संपर्क करना चाहती हैं ताकि बदमाश मोबाइल के माध्यम से उनका अकाउंट न खंगाल सकें. लेकिन लॉकडाउन की वजह से बैंक के कॉल सेंटर में भी काम करने वालों की संख्या कम हो गई है.
इस वजह से वे बैंक को सूचना भी नहीं दे पा रही हैं. विवेक विहार आरडब्ल्यूए के सदस्यों का कहना हैं कि पिछले एक हफ्ते में उनके मोहल्ले में कई लोग इन स्नैचरों का निशाना बन चुके हैं.