दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 70 नहीं, कुल विधायकों की संख्या है 249!

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में वर्तमान 70 विधायकों के अलावा 179 और ऐसे विधायक हैं, जो पांच साल या उससे ज्यादा समय तक विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं.

total number of mlas in delhi is 249
दिल्ली विधायक

By

Published : Oct 14, 2020, 3:26 PM IST

नई दिल्लीः आप भी सोच रहे होंगे कि दिल्ली विधानसभा में तो सदस्यों की संख्या केवल 70 है. ऐसे में विधायकों की संख्या 249 कैसे हो सकती है, तो आपको बता दें कि हम दिल्ली में अब तक जीवित विधायकों के संख्या की बात कर रहे हैं. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में वर्तमान 70 विधायकों के अलावा 179 और ऐसे विधायक हैं, जो पांच साल या उससे ज्यादा समय तक विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं.

दिल्ली कुल विधायकों की संख्या है 249!

हर महीने 18 लाख से भी ज्यादा की पेंशन लेते हैं विधायक

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में एक टर्म पूरा करने वाले विधायक को 7500 रुपये बतौर पेंशन मिलते हैं. इससे ज्यादा समय विधायक रहने पर हर एक साल के लिए पेंशन के तौर पर 7500 में एक हजार रुपये जुड़ जाते हैं. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में फिलहाल 179 पूर्व विधायकों को पेंशन दी जाती है, जबकि दो विधायकों की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को पेंशन दी जा रही है. दिल्ली में सबसे ज्यादा पेंशन लेने वाले पूर्व विधायक जगदीश मुखी हैं. जो फिलहाल असम के राज्यपाल हैं. दिल्ली सरकार से उन्हें पांच बार विधायक रहने पर 35,500 रुपये पेंशन दी जाती है.

दिल्ली विधायक

पेंशन से ज्यादा मेडिकल का खर्चा

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायकों को जितनी पेंशन दी जाती है, उससे कहीं ज्यादा उनके स्वास्थ्य पर खर्च हो जाता है. दिल्ली सरकार के अनुसार इसी साल मार्च महीने में 33 विधायकों के स्वास्थ्य पर 18,40,067 रुपये खर्च किए गए. सबसे ज्यादा जितेंद्र कुमार पर करीब चार लाख रूपए खर्च हुए, तो सबसे कम 240 रुपये का नरेंद्र नाथ ने री इंबर्समेंट मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details