नई दिल्ली: यमुनापार में बेखौफ लुटेरों ने एक बार फिर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. वारदात ईस्ट ज्योति नगर इलाके में हुई. जहां युवा कारोबारी राजू सिंघल को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी. जब वो अपने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम बंद कर कर घर लौट रहे थे.
अचानक हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस फिलहाल हत्या का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बेखौफ लुटेरों ने करोबारी की हत्या को दिया अंजाम शोर मचाते हुए अपना बैग घर के गेट में उछाल दिया
जानकारी के मुताबिक कारोबारी राजु सिंघल अपने परिवार के साथ बी-10 ईस्ट ज्योति नगर में रहते हैं. उनका दुर्गापुरी चौक के पास श्री बालाजी एंटरप्राइजेज के नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम है. बताया जाता है राजु रोजाना की तरह करीब 8:55 पर शोरूम बंद करके घर की तरफ निकले थे. जैसे ही वह अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे स्कूटी सवार बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की.
खुद को घिरा पाकर राजु ने शोर मचाते हुए अपना बैग घर के गेट में उछाल दिया. बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर राजु को गोली मार दी और हवा में फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं हंगामे और गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.
परिजनों के मुताबिक राजु नीचे पड़े हुए थे, उन्हें तत्काल ही शांति मुकुंद अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया.
डॉक्टरों को भी गोली लगने का देर में पता लगा
परिजनों में मुताबिक शुरुआत में ऐसा लग कि शायद राजु को हार्ट अटैक आया है. वह नीचे पड़े हुए थे. उनके शरीर पर खून का कोई निशान नहीं था. ऐसे में परिजन उन्हें तत्काल ही शांति मुकुंद अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों को भी इलाज के दौरान राजु को गोली लगने की बात पता नहीं लगी. जब शांति मुकुंद से पुलिस को खबर की गई तो, जांच के दौरान यह बात सामने आई कि राजु के पीठ पर कंधे से नीचे गोली लगी हुई थी.