नई दिल्ली:राजधानी में मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बेगमपुर थाना अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 24 में एक दुर्घटना हो गई. यहां सड़क धंसने से एक बाइक सवार उसमें जा गिर गया. इसके बाद उसे काफी कोशिश के बाद बाहर निकाला गया. बताया गया कि उसका नाम हसन (30) है और वह रंग रोगन का काम करता है.
जानकारी के अनुसार, हसन रोजाना की तरह रोहिणी सेक्टर 24 स्थित दुकान पर पहुंचा था. जैसे ही उसने अपनी बाइक खड़ी की, वहां जमीन धंस गई और बाइक और वह उस गड्ढे में गिर गया. इसके बाद आस पास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से आस पास के लोगों ने मिलकर हसन को बाहर निकालकर अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई और काफी मशक्कत के बाद बाइक को बाहर निकाला गया.