नई दिल्लीः अयोध्या में होने वाले राम जन्मभूमि के भूमि पूजन को लेकर पूरी दिल्ली में तैयारियां चल रही है. अब तो इसमें भाजपा के साथ कांग्रेस के नेता भी कूद पड़े हैं. झिलमिल वार्ड के पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता तो इस अवसर पर एक लाख दीये बांट रहे हैं.
राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के अवसर पर जब पूरी दिल्ली जगमगा रही होगी, तब झिलमिल वार्ड इससे अछूता न रह जाए, इसलिए झिलमिल वार्ड के पूर्व पार्षद पंकज लूथरा एक लाख दीये बांट रहे हैं. समय कम है और काम बड़ा है. इसलिए पंकज ई रिक्शा के सहारे लोगों के घर-घर जाकर दीये बांट रहे हैं. इसके साथ ही लोग उनके कार्यालय से भी निःशुल्क दीये ले सकते हैं.