दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजनः झिलमिल में कांग्रेस नेता पंकज लूथरा ने बांटे 1 लाख दीये - Rajiv Gandhi

राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के अवसर पर जब पूरी दिल्ली जगमगा रही होगी तब झिलमिल वार्ड इससे अछूता न रह जाए, इसके लिए झिलमिल वार्ड के पूर्व पार्षद और काग्रेस नेता पंकज लूथरा लोगों के बीच एक लाख दीये बांट रहे हैं.

ram mandir bhoomi poojan: congress leader pankaj luthra is distributing diyas
कांग्रेस नेता पंकज लूथरा

By

Published : Aug 4, 2020, 8:22 PM IST

नई दिल्लीः अयोध्या में होने वाले राम जन्मभूमि के भूमि पूजन को लेकर पूरी दिल्ली में तैयारियां चल रही है. अब तो इसमें भाजपा के साथ कांग्रेस के नेता भी कूद पड़े हैं. झिलमिल वार्ड के पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता तो इस अवसर पर एक लाख दीये बांट रहे हैं.

झिलमिल में कांग्रेस नेता पंकज लूथरा बांट रहे हैं दीये

राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के अवसर पर जब पूरी दिल्ली जगमगा रही होगी, तब झिलमिल वार्ड इससे अछूता न रह जाए, इसलिए झिलमिल वार्ड के पूर्व पार्षद पंकज लूथरा एक लाख दीये बांट रहे हैं. समय कम है और काम बड़ा है. इसलिए पंकज ई रिक्शा के सहारे लोगों के घर-घर जाकर दीये बांट रहे हैं. इसके साथ ही लोग उनके कार्यालय से भी निःशुल्क दीये ले सकते हैं.

राजीव गांधी को दिया श्रेय

पंकज लूथरा का कहना है कि भगवान श्री राम सभी के भगवान हैं, वे किसी एक पार्टी के भगवान नहीं हैं. 495 साल के बाद ऐसा मौका आया है जब हिंदुओं की मनोकामना पूरी होगी. उन्हें इस बात की खास खुशी है, क्योंकि इसका शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने किया था. इसलिए इस मौके पर वे किसी भी तरह से चूकना नहीं चाहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details