नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने अब क्षेत्र में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पुरानी सीमापुरी में तो हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं. अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं हुआ, तो स्थिति बहुत खराब हो सकती है.
सीमापुरी में हड़ताल के कारण फैल रही गंदगी कूड़े से हुआ गली पर कब्जा
पुरानी सीमापुरी के एफ ब्लॉक में स्थिति ये है कि जहां तक नजर जाती है. कूड़ा ही कूड़ा दिखता है. गली में कूड़ा, चौक-चौराहे पर कूड़ा और तो और नगर निगम के ऑफिस में जहां सफाई कर्मचारी बैठते हैं, वहां भी कूड़ा है.
ये भी पढ़ें:-दक्षिणी दिल्ली नगर निगम: जमा कीजिए कूड़ा और खाइए खाना, रहिए स्वस्थ
निगम पार्षद ने की अपील
कर्मचारियों की इस हड़ताल से स्थानीय निगम पार्षद खुद काफी परेशान हैं, क्योंकि कहां तो उन्होंने एक फरवरी तक वार्ड के कचरा मुक्त होने का दावा किया था. उनका कहना है कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. ऐसे में थोड़ी सी चूक बड़ी भारी पड़ सकती है. वहीं उनका यू भी कहना है कि कर्मचारियों के वेतन की मांग पूरी हो चुकी है, इसलिए उन्हें अब काम पर लौट जाना चाहिए.