दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीमापुरी: हड़ताल से फैल रही गंदगी, निगम पार्षद ने काम पर लौटने की अपील की

दिल्ली के सीमापुरी के एफ ब्लॉक में हर जगह कूड़े का अंबार नजर आ रहा है. इसकी मुख्य वजह निगम कर्मचारियों की हड़ताल थी, लेकिन अब हड़ताल खत्म हो चुकी है. ऐसे में लोगों के लिए कूड़ा परेशानी का सबब बन रहा है.

open garbage dumping problem at seemapuri
सीमापुरी में हड़ताल के कारण फैल रही गंदगी

By

Published : Jan 31, 2021, 8:45 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने अब क्षेत्र में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पुरानी सीमापुरी में तो हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं. अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं हुआ, तो स्थिति बहुत खराब हो सकती है.

सीमापुरी में हड़ताल के कारण फैल रही गंदगी

कूड़े से हुआ गली पर कब्जा
पुरानी सीमापुरी के एफ ब्लॉक में स्थिति ये है कि जहां तक नजर जाती है. कूड़ा ही कूड़ा दिखता है. गली में कूड़ा, चौक-चौराहे पर कूड़ा और तो और नगर निगम के ऑफिस में जहां सफाई कर्मचारी बैठते हैं, वहां भी कूड़ा है.

ये भी पढ़ें:-दक्षिणी दिल्ली नगर निगम: जमा कीजिए कूड़ा और खाइए खाना, रहिए स्वस्थ

निगम पार्षद ने की अपील
कर्मचारियों की इस हड़ताल से स्थानीय निगम पार्षद खुद काफी परेशान हैं, क्योंकि कहां तो उन्होंने एक फरवरी तक वार्ड के कचरा मुक्त होने का दावा किया था. उनका कहना है कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. ऐसे में थोड़ी सी चूक बड़ी भारी पड़ सकती है. वहीं उनका यू भी कहना है कि कर्मचारियों के वेतन की मांग पूरी हो चुकी है, इसलिए उन्हें अब काम पर लौट जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details