दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जगतपुरी: नेत्रम की सहायता से लगाया गया नि:शुल्क जांच शिविर - जगतपुरी news

शाहदरा जिले के जगतपुरी में नेत्रम संस्था के सहयोग से शिविर लगाया गया. जिसमें शिविर में इलाज के लिए बुजुर्ग और काफी संख्या में बच्चे भी थे.

नेत्र शिविर

By

Published : Nov 25, 2019, 10:39 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके में सामाजिक संस्था के प्रयास से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. इस शिविर में 242 से ज्यादा लोगों की आंखों की मुफ्त जांच की गई. साथ ही लोगों को दवा और चश्मे भी दिए गए.

जगतपुरी: नेत्रम की सहायता से लगाया गया नि:शुल्क जांच शिविर

'नेत्रम' की मदद से नेत्र शिविर लगा
रोड एंड सेफ्टी एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन (राको) के संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि राको ने नेत्रम नाम की संस्था की मदद से जगतपुरी इलाके में दूसरा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में लोगों के नेत्रों की अलग-अलग तरह की जांच की गई. साथ ही जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा और दवा भी दिया गया.

आगे भी लगाया जाएगा नेत्र शिविर
राहुल शर्मा ने बताया कि शिविर में कई लोग ऐसे भी पहुंचे जिनकी आंखों के ऑपरेशन की जरूरत है. ऐसे लोगों के ऑपरेशन की भी नेत्रम की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा चंद्र नगर और कृष्णा नगर में भी आई कैंप लगाए जाएंगे.

वहीं, डॉक्टर ने बताया कि शिविर में इलाज के लिए काफी संख्या में बच्चे भी पहुंचे थे. ज्यादा टीवी और मोबाइल देखने का असर बच्चों की आंखों पर पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details