नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सोमवार रात को गीता कॉलोनी इलाके में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिस पर 15 जून को महरौली इलाके में हुई एक हत्या में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने इसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है.
शाहदरा: मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ नामी बदमाश जसप्रीत, कई मामले हैं दर्ज - Delhi Crime News
दिल्ली पुलिस ने गीता कॉलोनी इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं. आरोपी ने पैरोल पर आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
गीता कॉलोनी थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश का नाम जसप्रीत उर्फ़ बिन्नी है. सोमवार रात पुलिस ने गीता कॉलोनी इलाके में एक मुठभेड़ में दौरान पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी थी. पुलिस के मुताबिक जसप्रीत गीता कॉलोनी थाने का घोषित अपराधी है, जिस पर कई संगीन मामले दर्ज है. हाल ही में वो जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ था. लेकिन सुधरने के बजाए उसने महरौली इलाके में एक हत्या को अंजाम दे दिया. जिस मामले में पुलिस उसे ढूंढ रही थी.
पुलिस के रोकने पर कर दिए कई राउंड फायर
पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि जसप्रीत गीता कॉलोनी इलाके में आने वाला है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पहले ही जाल बिछा लिया था और जैसे ही जसप्रीत बाइक पर सवार होकर गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोकना चाहा. लेकिन जसप्रीत ने रुकने के बजाए पुलिस पर एक के बाद एक कई राउंड फायर कर दिए. जावाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमे एक गोली जसप्रीत के पैर में लग गई और पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद तफ्तीश करनी शुरू कर दी है कि पेरोल पर आने के बाद उसने और कितने गुनाह किए हैं.