नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस में आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त सुवाशीष चौधरी को लाइसेंसिंग की जिम्मेदारी दी गई है. क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन को स्पेशल ब्रांच भेजा गया है. जबकि ट्रैफिक में तैनात अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी संभालेंगे.
वहीं स्पेशल ब्रांच में तैनात अतिरिक्त आयुक्त धीरज कुमार को विजिलेंस एवं विजिलेंस में तैनात सुमन गोयल को अतिरिक्त आयुक्त ट्रैफिक लगाया गया है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में पिछले कुछ समय में हुए तबादलों की वजह से 4 जिले के डीसीपी का पद खाली था. बुधवार को गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में इन जिलों में डीसीपी की तैनाती कर दी गई है. पीसीआर के डीसीपी दीपक पुरोहित को पश्चिमी जिला का डीसीपी लगाया गया है. उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर अब दक्षिण जिला की जिम्मेदारी संभालेंगे. पश्चिमी दिल्ली में तैनात डीसीपी मोनिका भारद्वाज उत्तरी जिला डीसीपी होंगी. ट्रैफिक में तैनात ए. कोआन को बाहरी जिला डीसीपी बनाया गया है.