नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की हिंसा में घायल ज्यादातर मरीज जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनका इलाज हो रहा है. उनके भर्ती होने के बाद से अब तक लगातार मंत्रियों, विधायकों व नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. ये सभी उन घायलों की स्थिति की जानकारी लगातार ले रहे हैं.
GTB अस्पताल में मरीजों से मिले गोपाल राय मरीजों से की बातचीत
इसी क्रम में दिल्ली सरकार के श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण मंत्री गोपाल राय रविवार शाम जीटीबी अस्पताल पहुंचे थे. यहां गोपाल राय खुद कई मरीजों के बेड तक पहुंचे, उनसे खुद बातचीत की और उनकी स्वास्थ सुविधा को लेकर डॉक्टर से जानकारी ली. साथ ही परिजनों से भी किसी भी तरह की परेशानी को लेकर पूछा.
'बच्चे को बताया कैसे करें एक्सरसाइज'
हिंसा में घायल एक बच्चे से बातचीत करते हुए गोपाल राय ने उसे खुद बताया कि किस तरह से उसे एक्सरसाइज करनी चाहिए, साथ ही उसके बगल में खड़ी उसकी मां से भी कहा कि कोई भी परेशानी हो तो तुरंत बताएं. हिंसा के दौरान एक पत्रकार को भी गोली लगी थी. गोपाल राय ने उनसे भी बातचीत की और उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर डॉक्टर से जानकारी ली.
'हालात में हो रहा सुधार'
गौरतलब है कि जीटीबी अस्पताल में अभी कुल 41 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर है, उन्हें आईसीयू में रखा गया है. यहां मरीजों से बातचीत के बाद मीडिया से बातचीत में गोपाल राय ने कहा कि सभी की हालत में सुधार हो रहा हैं.