दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैंसर सर्वाइवर पीड़ितों को समझाएंगे जिंदगी अभी खत्म नहीं हुई

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट वर्ल्ड कैंसर अवेयरनेस डे पर कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इसमें 20 कैंसर सर्वाइवर कैंसर पीड़ितों और उनके परिजनों से अपने अनुभव साझा करेंगे. उन्हें यह समझाने की कोशिश करेंगे कि कैंसर का मतलब जिंदगी का खत्म होना नहीं है.

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट 4 फरवरी को आयोजित करेगा कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम.
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट 4 फरवरी को आयोजित करेगा कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम.

By

Published : Feb 2, 2021, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: वर्ल्ड कैंसर अवेयरनेस डे पर दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इसमें कैंसर पीड़ितों और उनके परिजनों को ये समझाया जाएगा कि कैंसर का मतलब जिंदगी का खत्म होना नहीं है.

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट 4 फरवरी को आयोजित करेगा कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम.


20 सर्वाइवर्स साझा करेंगे अनुभव

अस्पताल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ प्रज्ञा शुक्ला बताती हैं कि 4 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में आईएमए इस्ट दिल्ली ब्रांच के अध्यक्ष और अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ बी एल शेरवाल मरीजों और तीमारदारों के सवालों का जवाब देंगे. इसके साथ ही कैंसर विजेता भी अपने अनुभव साझा करेंगे.

IMA ईस्ट दिल्ली करेगी फल वितरण

डॉ शुक्ला बताती हैं कि इस कार्यक्रम में लोगों को कैंसर के प्राथमिक लक्षण समझाए जाएंगे और उन्हें ये बताया जाएगा कि समय पर बीमारी का पता लगने पर इसे हराया जा सकता है. इसके लिए कैंसर स्क्रीनिंग का महत्व भी बताया जाएगा. वहीं आईएमए इस्ट दिल्ली ब्रांच की तरफ से मरीजों में फल वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details