नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शनिवार सीलमपुर विधानसभा का अचानक दौरा किया. वहां पहुंचकर उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलने वाले सूखे राशन के वितरण का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान भी उपस्थित रहे.
आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण आंगनबाड़ी का निरीक्षण
दिल्ली सरकार के सामाजिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम दिल्ली की विभिन्न विधानसभाओं में जाकर आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान वो ये देख रहे है कि सरकार की ओर से मिलने वाला राशन लाभार्थियों को मिल रहा है या नहीं. इस अवसर पर मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं से बात की और इस बात को जाना कि किस प्रक्रिया से लाभार्थियों तक राशन पहुंचाया जा रहा है.
इस मौके पर मौजूद विधायक अब्दुल रहमान ने बताया कि आज बड़े सौभाग्य की बात है कि खुद मंत्री हमारी विधानसभा में आकर ये देख रहे है कि वो इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि जो कुछ गरीबों के लिए सरकार की ओर से भेजा जा रहा है, वो गरीबों तक पहुंच रहा है या नहीं.