नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके में एक युवक को अपने उधार दिए पैसे मांगना महंगा पड़ गया. कर्जदार ने रुपये वापस देने के बजाय उस पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रुपये वापस मांगने पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक पीड़ित फजल परिवार के साथ सोनिया कैंप में रहता है और मजदूरी कर अपना जीवन बसर करता है. उसने कुछ रुपये सोनिया कैम्प में रहने वाले नसीम नाम के युवक को उधार दिए थे.