नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा से लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक कपल के साथ लूट में सिर्फ 20 रुपए मिलने पर आरोपी ने बंदूक लहराते हुए पीड़ित को 100 रुपए दिए और वहां से फरार हो गए. संदिग्ध पूरी तरह से हेलमेट और कपड़े से ढके हुए थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहदरा निवासी हर्ष राजपूत और बुराड़ी निवासी देव वर्मा के तौर पर हुई है. दोनों कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का यूट्यूब पर शॉट्स वीडियो से प्रभावित होकर अकाउंटेंट और मैकेनिक से क्रिमिनल बन गए. डीसीपी ने बताया कि बुधवार रात तकरीबन 11 बजे एक दंपती के साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट की कोशिश की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पग बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दंपती ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार दो बदमाशों ने महिला से गहने लूटने की कोशिश की और व्यक्ति की तलाशी ली. दंपती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया.
पुलिस ने बदमाशों के प्रवेश और निकास मार्गों के 200 से अधिक सीसीटीवी का विश्लेषण किया. इस बीच यह सामने आया कि उन्हीं बदमाशों ने उत्तर पूर्वी जिले के वेलकम क्षेत्र में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र कर हर्ष राजपूत नाम के एक बदमाश को जगतपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया. हर्ष राजपूत से पूछताछ के बाद उसके साथी देव वर्मा को बुराड़ी के संत नगर से गिरफ्तार किया गया.