नई दिल्ली:दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण की चिकित्सा मुहैया कराने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच अधिकारी को चंद्रशेखर का मेडिकल रिपोर्ट तलब किया है. साथ ही मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरुल वर्मा ने जांच अधिकारी से 8 जनवरी को मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
'चंद्रशेखर को पॉलीसाइथेमिया बीमारी है'
चंद्रशेखर के वकील महमूद प्राचा ने कोर्ट से कहा कि उन्हें खून मोटा होने की बीमारी पॉलीसाइथेमिया है. जिसके लिए उन्हें हेमेटोलॉजी विभाग से रेगुलर इलाज कराने की जरुरत पड़ती है. प्राचा ने कहा कि चंद्रशेखर का दिल्ली के एम्स के हेमेटोलॉजी विभाग के डॉक्टर ऋषि धवन से लंबे समय से इलाज करवा रहे हैं. वे हफ्ते या दस दिनों के अंतराल पर अपना रेगुलर चेकअप करवाते हैं. अगर उनका खून मोटा का इलाज नहीं किया गया, तो उन्हें हार्ट अटैक हो सकता है.
20 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था
बता दें कि चंद्रशेखर 18 जनवरी तक दरियागंज हिंसा मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. चंद्रशेखर को पिछले 20 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.