दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इलाज के अभाव में दर्द से तड़पने को मजबूर हैं कैंसर मरीज! - कैंसर मरीज इश्तेयाक अंसारी

कोरोना वायरस की वजह से दूसरे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खास कैंसर के मरीजों को इस दौर में ज्यादा परेशानी हो रही है.

cancer patients not getting proper treatment
कैंसर मरीज इश्तेयाक अंसारी

By

Published : Jun 26, 2020, 8:00 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना काल में जीटीबी अस्पताल से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. जहां एक कैंसर मरीज ने अस्पताल पर आरोप लगाए हैं. बता दें कि कोरोना काल में कैंसर मरीजों की मुसीबत बहुत ज्यादा बढ़ गई है. जिस अस्पताल में इलाज करवा रहे थे वहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं दूसरे अस्पताल में इलाज मिल नहीं रहा है.

दर्द से तड़पने को मजबूर हैं कैंसर मरीज!

जीटीबी में हुआ था ऑपरेशन

मामला एक कैंसर मरीज इश्तेयाक अंसारी से जुड़ा हुआ है, जो पेशे से मजदूर हैं. इनका इसी साल जनवरी महीने में जीटीबी अस्पताल में कैंसर का ऑपरेशन हुआ था और उनके कंधे से मांस लेकर चेहरे पर लगाया गया था. पीड़ित मरीज ने कहा कि एक बार फिर से उन्हें परेशानी हो रही है, लेकिन उन्हें सही तरह से इलाज नहीं मिल पा रहा है.

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट किया रेफर

इश्तेयाक का कहना है कि जीटीबी अस्पताल के कोरोना अस्पताल हो जाने की वजह से उन्हें आगे के इलाज के लिए दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट भेज दिया है. मरीज का कहना है कि इस अस्पताल में उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल रहा है. उनका दर्द बढ़ता जा रहा है, लेकिन दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में डॉक्टर उन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details