नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोल के पीछे की वजह नवजोत सिंह सिद्धू हैं. बीजेपी सांसद ने कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू और दूसरे लोगों के साथ शिरकत की. इसी को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि बीजेपी की सच्चाई सामने आ गई है.
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के जवानों पर फिदायीन हमला हुआ था. उस हमले में हिंदुस्तान के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे. हमले के बाद पंजाब में कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान देते हुए कहा था कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता.
बग्गा ने चलाया था बायकॉट अभियान
इसको लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. इसके बाद दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कपिल शर्मा शो से उन्हें बाहर निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था. इस अभियान के बाद लोगों ने सिद्धू को खूब ट्रोल किया.
अब बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत की है. उसमें उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी हैं. इसको लेकर मनोज तिवारी ने एक ट्वीट भी किया. ट्वीट किए गए फोटो में मनोज तिवारी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी दिख रहे हैं.
यूजर्स का मनोज तिवारी पर निशाना
इस फोटो को डालने के बाद मनोज तिवारी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स कह रहे हैं कि एक तरफ बीजेपी के प्रवक्ता शो का बायकॉट करने की बात कह रहे हैं, दूसरे तरफ बीजेपी सांसद उसका प्रचार कर रहे हैं.
इसके अलावा कई यूजर्स नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सो की शूटिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी कल तक सिद्धू को देशद्रोही साबित करने पर तुली थी, अब मनोज तिवारी उनके साथ शूटिंग कर रहे हैं. कई यूजर्स मनोज तिवारी से कह रहे हैं तुम पर शर्म है.
आपको बता दें, कुछ यूजर्स मनोज तिवारी के पक्ष में भी हैं. उनका कहना है कि शो की शूटिंग 3 फरवरी को हो गई थी. उस वक्त तक पुलवामा हमला नहीं हुआ था. ऐसे में मनोज तिवारी को निशाना बनाना सही नहीं है.