दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आजाद समाज पार्टी ने प्रवासियों में खाना और जरूरत का सामान बांटा - migrants at ghazipur border

लॉकडाउन में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग इलाके में जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए है. दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रवासियों के बीच खाना , चप्पल और मास्क का वितरण किया गया साथ ही लोगों को शरबत भी पिलाया गया

migrants at ghazipur Delhi up border
आजाद समाज पार्टी ने बांटा सामान

By

Published : May 20, 2020, 11:24 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन में पलायन कर रहे प्रवासियों की मदद के लिए कई संस्थाएं काम कर रही है. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली में आजाद समाज पार्टी की तरफ से दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रवासियों के बीच खाना, चप्पल और मास्क का वितरण किया गया. साथ ही लोगों को शरबत भी पिलाया गया.

प्रवासियों में खाना और जरूरत का सामान बांटा गया

जरूरतमंदों की मदद कर रही है संस्था


आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जबसे लॉकडाउन लगा है, तब से पार्टी की तरफ से जरूरतमंदों तक लगातार मदद पहुंचाई जा रही है. प्रवासियों के बीच खाने-पीने का सामान का वितरण किया जा रहा है. साथ ही उन्हें चप्पल और मास्क भी दी जा रही है.

गाजीपुर बॉर्डर पर बांटा खाना


कार्यकर्ताओं ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग इलाके में जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए है. दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रवासियों के बीच खाना, चप्पल और मास्क का वितरण किया गया. साथ ही लोगों को शरबत भी पिलाया गया है.


आपको बता दें कि गाजीपुर में दिल्ली यूपी बॉर्डर पर बहुत से प्रवासी अपने राज्यों में अपने गांव जाने के लिए इकट्ठा हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details