दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में काला जादू कराने के शक में जान लेने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली बाहरी जिले के इलाके में एक शख्स के ऊपर (Black magic attempt to murder case) फायरिंग कर जान लेने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने काला जादू के शक के आधार पर पीड़ित पर फायरिंग की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 23, 2022, 11:36 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली केबाहरी जिले के रणहौला थाना इलाके में एक शख्स के (Black magic attempt to murder case) ऊपर फायरिंग कर जान लेने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी ने काला जादू के शक के आधार पर पीड़ित पर फायरिंग की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान आशीष उर्फ आंशु के रूप में हुई है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, 17 अक्टूबर को रणहौला थाने की पुलिस को विकास नगर इलाके में फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल शख्स को इलाज के लिए आशीर्वाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पीड़ित शेर सिंह ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया कि उसके पड़ोसी आशीष उर्फ आशु ने शाम सात बजे जब वह अपनी प्रॉपर्टी की दुकान के सामने बैठा था तभी उसने अचानक से आकर उसे गोली गोली मार दी.

काला जादू करवाने के शक में हत्या की कोशिश
पुलिस टीम ने घटनास्थल का जांच किया तो उसे जहां वहां गोली के निशान मिले. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस काम के लिए एसीपी नांगलोई और एसएचओ रणहौला की देखरेख में एक समर्पित टीम का गठन किया गया. पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर आरोपी को गंदा नाला इलाके के पास से दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो पकड़े गए, एक को लगी गोली

पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बहन ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी और उसकी माँ भी बुरी आत्मा के प्रभाव में है. उसे पता चला कि शेर सिंह ने ही उसके घर पर काला जादू किया था तो उससे बदला लेने की योजना बनाई. उसने बदला लेने के लिए यूपी के अपने दोस्त गौरव से एक देशी कट्टा खरीदा था. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी को आर्म्स एक्ट मामले के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details