नई दिल्ली:राजधानी में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें पांच-छह युवकों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बुधवार दोपहर हुई इस घटना में घायल युवक का नाम सुंदर बताया जा रहा है और वह मंगोलपुरी का निवासी है. वारदात के बाद घटनास्थल पर पुलिस, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम पहुंची और सभी साक्ष्य जुटाना शुरू किया. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, इसको लेकर पुलिस की तरफ से कोई सपष्टीकरण सामने नहीं आया है. वहीं, घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.