नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 24 जून को पुलिस थाने में एक महिला (32) ने अपने साथ शारीरिक यौन शौषण को लेकर केस दर्ज कराई. जानकारी के मुताबिक महिला अपने चार बच्चों के साथ कंझावला इलाके में रहती है. कुछ समय पहले उनके पति का देहांत हो गया. महिला के मुताबिक दो साल पहले बवाना निवासी प्रवीण कुमार से उसकी मुलाकात हुई, और वो जल्द ही दोस्त बन गया.
महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. कुछ समय बाद, जब महिला ने उससे शादी करने के लिए कहा, तो युवक ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. साथ ही आरोपी ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसके खिलाफ कोई शिकायत हुई तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.