दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी के जाने के बाद घर लाया महिला मित्र, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव - बुराड़ी हत्या का आरोपी फरार

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक युवती की गला घोटकर हत्या का मामला सामने आया है. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Murder in Burari Delhi
Murder in Burari Delhi

By

Published : Feb 19, 2022, 7:36 AM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी थाना इलाके के कौशिक एनक्लेव में देर शाम युवती की गला घोट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. युवती की हत्या करने के बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया.

दरअसल अमन सिंह बिष्ट अपनी पत्नी प्रियंका के साथ पिछले करीब डेढ़ साल से कौशिक एनक्लेव गली नंबर 16 के इसी मकान में रह रहा है. जानकारी के मुताबिक शाम को पत्नी किसी रिश्तेदार के घर पर गई थी, तो उसी दौरान अमन अपनी महिला मित्र को घर ले आया. महिला मित्र का नाम भी प्रियंका कुमारी है जब पत्नी वापस आई और दरवाजा खोला तो अमन की महिला मित्र प्रियंका कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिली. सूत्रों की मानें तो शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. आरोपी फरार हो चुका था. प्रियंका ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक युवती के घरवालों को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे मृतिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बुराड़ी में महिला की गला घोटकर हत्या

ये भी पढ़ें: बहन के घर में चोरी करने वाले से भाई ने लिया बदला, एक साल तक रची थी साजिश

अमन सिंह बिष्ट करीब डेढ़ साल से अपनी पत्नी प्रियंका के साथ यहां रह रहा था. सब कुछ सामान्य चल रहा था लेकिन अचानक हुई इस वारदात में सभी को हिला कर रख दिया. जानकारी मिलने के बाद बुराड़ी थाना पुलिस और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. साथ ही जल्द से जल्द पूरे मामले के खुलासे का दावा भी किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details