नई दिल्लीःउत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान मंगोलपुरी निवासी साहिल के रूप में हुई है. मृतक की बहन ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उनके घर के बाहर खड़ा होकर किसी से गाली गलौज कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था. साहिल ने इसका विरोध किया और उसको गाली देने के लिए मना किया. इस पर युवक आग बबूला हो गया और उल्टा उससे बहस करने लगा.
दोनों के बीच शुरू हुआ यह विवाद हाथापाई पर पहुंच गया और युवक ने चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बहन के चिल्लाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और साहिल को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर तुरंत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और क्राइम टीम ने भी साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी.
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की जांच में जुट गई. साथ ही पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर जगह जगह दबिश दे रही है. लिहाजा देखना होगा कि कब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
गवाहों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तारः वहीं, ईस्टर्न रेंज-2 क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी मो. इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इरफान हत्या के गवाहों को धमकाने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हुआ और कई सारे अपराधों में वह शामिल था. जब शिकायतकर्ता ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत की तो मौके से इरफान फरार हो गया. ईस्टर्न रेंज के क्राइम ब्रांच की टीम के पूछताछ के दौरान आरोपी इरफान ने खुलासा किया कि उसने खुद को पुलिस से बचाने के लिए अपनी वेशभूषा बदल कर गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
ये भी पढे़ंः Delhi Crime: अमन विहार में हुई लूट मामले में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
वेस्ट जिले से दो शातिर झपटमार गिरफ्तारःवेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो शातिर खतरनाक झपटमार को गिरफ्तार किया है, जो झपटमारी के साथ-साथ लूटपाट की वारदातों को भी अंजाम देते थे. इन पर हत्या के प्रयास और नौकरी जैसे लगभग 20 संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नवजोत गरीब परिवार से आता है और वह चंद्र विहार इलाके में रह रहा है. पैसे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने झपटमारी करनी शुरू कर दी और कई मामले में वह जेल भी जा चुका है. वहीं प्रभजोत भी गरीब परिवार से आता है और वह भी चंद्र विहार इलाके में 2020 से रह रहा है. पैसे की कमी की वजह से बुरी संगत में पड़ गया और ड्रग्स का आदि हो गया.
ये भी पढ़ेंः Delhi: प्रेम नगर में नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटका मिला शव