नई दिल्ली:उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला इलाके में मामूली बात पर एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. बात बस इतनी सी थी कि युवक के एक दोस्त ने हंसी-मजाक में उसकी बेइज्जती कर दी थी. आरोपी ने खुद को अपमानति महसूस करते हुए अपने साथी के साथ मिलाकर दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागरसिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला पुलिस को 5 जुलाई की रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि कमल नाम के शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला भी उसका ही दोस्त है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए इलाके में कई लोगों से पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि अभिषेक उर्फ डांसर की कमल से दोस्ती थी. दोनो के बीच विवाद भी हुआ था, जिसको लेकर डांसर खुद को अपमानित भी महसूस कर रहा था. पुलिस ने डांसर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की और उसके दूसरे साथी सुनीत को भी गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी अभिषेक उर्फ डांसर ने बताया कि कमल से उसका किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह खुद को अपमानित महसूस करने लगा. उसने तभी से ही मन में उसकी हत्या कर बदला लेने का प्लान बनाया और अपने साथ चाकू भी रखने लगा. कमल की हत्या करने के लिए उंसने आने साथ सुनीत को भी साथ में लिया और मौका मिलते ही उंसने सुनीत के साथ मिलकर अभिषेक की हत्या कर दी. फिलहाल सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर चाकू की भी तलाश कर रही है, जिससे उन्होंने अभिषेक की हत्या की थी.