दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिम विहार में रोडवेज के बाद महिला से छेड़छाड़, आरोपी अरेस्ट - etv bharat

बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट इलाके में स्कूटी से जा रहे दंपत्ति को वैगनआर कार सवार ने टक्कर मार दी. विरोध करने कार सवार युवकों ने महिला से छेड़खानी भी की.

महिला से छेड़छाड़

By

Published : Oct 29, 2019, 8:31 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट इलाके में स्कूटी से जा रहे दंपत्ति को वैगनआर कार सवार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद दंपत्ति ने कार सवार को सही से कार चलाने को कहा तो कार सवार ने शराब के नशे में दंपत्ति से मार पिटाई की और महिला के साथ छेड़खानी भी की.

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ स्कूटी से बीती रात साढ़े 12 बजे मायके जा रही थी. तभी एक वैगनार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे उनके पति के पैर में चोट लग गई. जिसके बाद उन्होंने कार चालक को गाड़ी सही तरह से चलाने के लिए कहा. जिसपर वे गाली गलौच करने लगे और कार से बाहर आकर उनपर हाथ उठाने लगे.

विरोध करने पर कार चालक ने महिला के शरीर पर गलत जगह पर हाथ लगाया और उसके साथ अभ्रद व्यवहार किया. पास ही बेरिकेटस लगाकर खड़े पुलिस वालों को वारदात की जानकारी दी गई. ऐसे में पुलिस ने कार चालक को मौके पर ही दबोच लिया जबकि उसके साथी फरार हो गए. आरोपी की पहचान योगेश नाम से हुई है. आरोपी योगेश ने शराब का सेवन कर रखा था.

मामले में पुलिस ने दंपति के बयान पर कार सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एक युवक को भी हिरासत में लिया है. जबकि पुलिस अन्य फरार युवकों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details