नई दिल्ली:दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक चौंकाने का मामला सामने आया है. यहां महिला ने एक पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसे ब्लैकमेल कर धमकी भी दी. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद मुखर्जी नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय महिला ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान साल 2021 में उसका अपने पति से घरेलू विवाद हुआ था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर पीसीआर वैन मौके पर पहुंची. इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल ने पीड़ित महिला को समझा कर दोनों के बीच समझौता करा दिया. आरोपी हेड कॉन्स्टेबल ने घटना के बाद से पीड़िता से फोन पर संपर्क किया ओर उससे बातचीत करने लगा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उसे मुखर्जी नगर के एक पीजी में बुलाया और उसे कोल्डड्रिंक में नशे की गोलियां डाल कर पिलाई, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई.
होश में आने के बाद महिला को अपने साथ कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ. लेकिन महिला ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी पुलिसकर्मी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने कहा कि उसने आपत्तिजनक हालत में पीड़ित महिला का वीडियो बना लिया है. यदि वह नहीं मानेगी तो वह उसे वायरल कर देगा. इसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म और अननेचुरल सेक्स भी किया, जिसपर पीड़िता ने तंग आकर पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.