दिल्ली

delhi

सरकार के दावे फेल! कुछ घंटों की बारिश में ही सड़कें बनी तालाब

By

Published : Jul 17, 2019, 2:07 PM IST

दिल्ली सरकार और एमसीडी ने मानसून को लेकर तैयारियों के जो दावे किए थे, वह पूरी तरह से जहांगीरपुरी इलाके में फेल दिख रहा है. यहां पर नाले बंद होने की वजह से सड़कें तालाब बन चुकी है.

बारिश की वजह से दिल्ली के सड़कों पर हुआ जलभराव etv bharat

नई दिल्ली:उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में लगातार हो रही बारिश से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. आजादपुर से मुकरबा चौक की ओर जाने वाली सड़क पर काफी जलभराव हो गया है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

बारिश की वजह से दिल्ली के सड़कों पर हुआ जलभराव

दिल्ली सरकार और एमसीडी ने मानसून को लेकर तैयारियों के जो दावे किए थे, वह पूरी तरह से जहांगीरपुरी इलाके में फेल दिख रहा है. यहां पर नाले बंद होने की वजह से सड़कें तालाब बन चुकी है. जिसकी वजह से जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन और आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के बीच की सड़क पर लबालब पानी भरा गया है.

बारिश की वजह से दिल्ली के सड़कों पर हुआ जलभराव
बारिश की वजह से दिल्ली के सड़कों पर हुआ जलभराव

यहां दिल्ली सरकार का नाला भी पूरी तरह से गंदगी से लबालब भरा हुआ है. नाले में पानी की निकासी का कोई रास्ता तक नहीं है. सड़क पर जलभराव की वजह से वाहनों को सिंगल लाइन में चलना पड़ रहा है, जिसके कारण मुकरबा चौक की ट्रैफिक स्लो हो गई है और जाम जैसे हालात भी उत्पन्न हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details