नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर गंदे पानी की सीवर लाइन टूटने की वजह से सड़क पर बदबूदार पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से लोगों को सड़क से निकलने में काफी दिक्कत हो रही है.
टूटी सीवर लाइन से हुआ जलभराव ये सीवर लाइन करीब 1 हफ्ते से टूटी हुई है. दिल्ली जल बोर्ड का कार्यालय भी यहां से महज 500 मीटर की दूरी पर ही है. लेकिन किसी भी कर्मचारी को यहां से गुजरते समय ये लाइन दिखाई नहीं दे रही है.
सीवरलाइन टूटे होने से भरा बदबूदार पानी
राहगीरों का कहना है कि सड़क पर पानी का फ्लो तेज होने की वजह से करीब 1 फीट पानी भर जाता है. जिसमें से लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है और लगातार पानी का फ्लो बढ़ता ही जा रहा है. जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है.
मेट्रो स्टेशन से सवारियां भी निकलती है, लेकिन ई-रिक्शा वाले तो यहां से निकल ही नहीं पाते हैं, क्योंकि उनका रिक्शा पानी में जाने से मोटर में पानी चला जाता है. जिसकी वजह से कई रिक्शावाले मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन से पहले ही सवारियों को उतार देते हैं.
टूटी हुई लाइन के पास में है जल बोर्ड ऑफिस
दिल्ली जल बोर्ड का कार्यालय भी महज 500 मीटर की दूरी पर है. मेट्रो स्टेशन के पास पानी भरा हुआ है. लेकिन यात्रियों की परेशानी किसी भी अधिकारी को दिखाई नहीं दे रही है. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सीवरलाइन को बंद किया जाए. गंदे और बदबूदार पानी से लोगों को निजात दिलाई जाए.