दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: बर्थडे पार्टी में मारा था थप्पड़, बदले में मारी गोली

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम जय विकास है, जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है और इसके ऊपर आर्म्स एक्ट, लूट हत्या के प्रयास के 5 मामले पहले से ही दर्ज है.

Was slapped in the birthday party, took life in return
बर्थडे पार्टी में मारा था थप्पड़, बदले में ले ली जान

By

Published : Feb 28, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने दोस्त से बदला लेने के लिए उस पर फायरिंग करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक कंट्री मेड पिस्टल बरामद की है. जबकि वारदात वाली जगह से एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया है.

बर्थडे पार्टी में मारा था थप्पड़, बदले में ले ली जान

पहले से दर्ज है 5 मामले

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम जय विकास है, जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है, और इसके ऊपर आर्म्स एक्ट, लूट हत्या के प्रयास के 5 मामले पहले से ही दर्ज है.

बेज्ज़ती का बदला लेने के लिए चलाई गोली

डीसीपी बताया कि 24 तारीख की शाम पुलिस को आरटीआरएम हॉस्पिटल से सूचना मिली थी कि सन्नी नाम के एक शख्स को उसके दोस्त विजय ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पीड़ित सन्नी ने बताया कि दोपहर के समय वह अपने दोस्त विजय, विकास और राजेश के साथ विक्की की बर्थडे पार्टी के दिचाऊं कला गया था.

जहां उसका किसी बात को लेकर विकास से झगड़ा हो गया और उसने विकास को तीन चार थप्पड़ मार दिए थे. पार्टी खत्म होने के बाद सन्नी अपनी ड्यूटी पर चला गया लेकिन जब वह शाम के समय अपने दोस्त विजय और राजेश से बात कर रहा था उसी दौरान विकास ने आकर बर्थडे पार्टी में हुई बेज्ज़ती का बदला लेने के लिए उस पर गोली चला दी.

जिसके बाद एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव और एसएसओ बाबा हरिदास नगर जगतार सिंह की देखरेख में एसआई नरेश, नरेश कुमार, कॉन्स्टेबल संजीत, सुरेश और सूरज की पुलिस टीम वारदात वाली जगह पर पहुंची. जहां पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस और एक कारतूस का खाली खोखा बरामद किया. पुलिस ने तुरंत आरोपी विकास की तलाश शुरू कर दी, और सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर मित्रों जंगल इलाके में ट्रैप लगाकर कर उसे गिरफ्तार कार लिया.

2008 के बाद गैंग में हुआ शामिल

पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि साल 2008 में वह हत्या के प्रयास के मामले में जेल गया था, और जब मैं बाहर आया तो उसकी मुलाकात नजफगढ़ के किसी आंनद ठेकेदार से हुई थी. और उसके जरिए वह नवीन खत्री गैंग का टॉप शूटर बन गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details