दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विवेक विहार में भी पर्सनल आइसोलेशन सेंटर बनाने की योजना - RWA Pradhan Anand Goel

राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ करोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल भी कम पड़ रहे हैं. इन्हीं बातों के मद्देनजर लोगों ने पर्सनल आइसोलेशन सेंटर बनाना शुरू कर दिया है.

vivek vihar rwa will make personal isolation center due covid 19
विवेक विहार आइसोलेशन सेंटर

By

Published : Jun 14, 2020, 11:35 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना के बढ़ते मरीजों और अस्पताल में कम पड़ते बिस्तरों के मद्देनजर अब लोग खुद ही कदम उठा रहे हैं. इसी बीच विवेक विहार कॉलोनी की आरडब्ल्यूए ने खुद का आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है. आरडब्ल्यूए अपनी कॉलोनी के निवासियों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने की बात कह रही.

विवेक विहार कॉलोनी में भी पर्सनल आइसोलेशन सेंटर बनाने की कवायद

20 बेड का होगा आइसोलेशन सेंटर

आरडब्ल्यूए प्रधान आनंद गोयल ने बताया कि ये आइसोलेशन सेंटर 20 बेड का होगा, जिसमें मरीजों के रहने के अलवा खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही इसमें एक नर्स की सेवा भी मिलती रहेगी. आरडब्ल्यूए इसके लिए स्थानीय डीएम से इजाजत मांग रही है. आनंद गोयल ने बताया कि इस सेंटर में सिर्फ कॉलोनी के मरीजों को बेड दिए जाएंगे, जो पूरी तरह से निशुल्क होगा.

ये बेड उन लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिनके घर में आइसोलेशन की सुविधा नहीं है. इसके लिए कॉलोनी की कई सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग के लिए तैयार हैं और कालोनी में इसके लिए जगह भी तलाश कर ली गई है. साथ ही कॉलोनी के पास रहने वाले बड़े डॉक्टरों का एक पैनल भी है, जो किसी इमरजेंसी में मदद को तैयार है.

रोहिणी के लोगों ने भी बनाया क्वारंटीन सेंटर

ऐसे अन्य प्रयासों की बात करें, तो रोहिणी के लोगों के लिए अपार्टमेंट के अंदर ही क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. 6 बेड के इस क्वारंटीन सेंटर में सभी तरीके की सुविधाएं उपलब्ध है. क्वारंटीन सेंटर में नर्स, डॉक्टर, ऑक्सीजन और बस सभी चीजें उपलब्ध है, जो कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः-रोहिणीः लोगों ने बनाया पर्सनल क्वारंटीन सेंटर, विजेंद्र गुप्ता ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details