नई दिल्ली:विश्व हिंदू परिषद की स्थापना को 56 वर्ष पूरे हो गए. इसी कड़ी में दिल्ली के निहाल विहार इलाके में शुक्रवार को अखंड भारत संकल्प दिवस और विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित लोगों को ही आमंत्रित किया गया था.
56 साल पूरे होने के बाद विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस मनाया गया
दिल्ली के निहाल विहार इलाके में शुक्रवार को अखंड भारत संकल्प दिवस और विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस मनाया गया. वहीं इस कार्यक्रम में कोरोना को देखते हुए काफी कम लोगों को आमंत्रित किया गया.
अखंड भारत का निर्माण VHP का सपना
इस बारे में जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह ने बताया कि नांगलोई के अंदर छः प्रखंड हैं. और इन सभी प्रखंडों में आज विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. क्योंकि हमारा सपना एक अखंड भारत का है, जिस तरह जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वह भारत में शामिल हो गया है, ठीक उसी तरह हम अखंड भारत के निर्माण के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगे.
हिंदू समाज को कर रहे जागरूक
वहीं दिल्ली प्रांत संयोजक भारव भतरा ने बताया कि हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम फिर से अखंड भारत का निर्माण करें और इसके लिए लगातार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं, जिससे हिंदू समाज को जागरूक किया जा सके.