दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दबंगई का वीडियो वायरल, भलस्वा डेयरी से पुलिस ने 5 को धर दबोचा - man beaten fiercely by goons

दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से एक खौफनाक वीडियो सामने आया. बीच चौराहे पर सरेआम दबंगों ने एक आदमी को जमकर पीटा. बदमाश पीड़ित को काफी देर तक सड़क पर पीटते रहे और उसके बाद अधमरी हालत में छोड़ कर बिना किसी डर के चले गए.

viral video of man beaten
दबंगई का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 9, 2020, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बीच चौराहे पर पब्लिक के सामने कुछ नकाबपोश बदमाश एक व्यक्ति को डंडों से सड़क पर गिरा कर मार रहे हैं और पब्लिक भी मूकदर्शक बनी देख रही है.

दबंगई का वीडियो वायरल

बदमाश पीड़ित को काफी देर तक सड़क पर पीटते रहे और उसके बाद अधमरी हालत में छोड़ कर बिना किसी डर के चले गए. घटना इलाके के पुलिस थाने से महज 200 मीटर दूर है, लेकिन उस वक्त पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची.

पिटाई का वीडियो वायरल

वीडियो को देखकर लगता है कि बदमाशों के दिलों दिमाग में पुलिस का नाम मात्र का भी खौफ नहीं है. जिस तरह से सरेआम सड़क पर एक बाइक सवार सख्स को रोक कर पीटा गया है. ये काफी हैरान करने वाला वायरल वीडियो है.

भलस्वा डेयरी इलाके के गुर्जर चौक पर एक व्यक्ति बाइक से जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे गिरा कर पीटना शुरू कर दिया. जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है. उसके बाद ताबड़तोड़ डंडों की बौछार करते हुए उसे अधमरा कर बदमाश भाग गए. लेकिन मूकदर्शक बनी पब्लिक में से किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद करने की कोशिश की.


वायरल वीडियो की हुई पड़ताल

पड़ताल करने पर पता चला कि ये वीडियो 6 जून दोपहर करीब 12:30 बजे का है. भलस्वा डेयरी इलाके में रहने वाले लड़कों और आदर्श नगर के भडोला इलाके में रहने वाले नूर मोहम्मद का किसी बात को लेकर करीब दस दिन पहले झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद एक दूसरे को अंजाम भुगतने की धमकी देने तक की होने लगी. जिसके बाद 6 तारीख को नूर मोहम्मद भलस्वा थाने की ओर से बुराड़ी आ रहा था.

तभी पहले से घात लगाए उसके इंतजार में बैठे थे दबंगोंं ने उसे घेरकर पीटा. बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद आजादपुर मंडी में नारियल का काम करता है और वो भी दबंगई करता है. वारदात के समय किसी व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया जो कि अब वायरल हो रहा है और अब इस घटना के सीसीटीवी भी सामने आई है.

पुलिस प्रशासन पर सवाल

सीसीटीवी सामने आने के बाद भलस्वा थाना पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित की शिकायत के आधार पर 5 दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि जिस तरह से सरेआम एक व्यक्ति को दबंगों ने सड़क पर गिरा कर पीटा. भले ही वो बदमाश क्यों ना हो, लेकिन ये पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े करता है कि बदमाशों के दिलों-दिमाग में पुलिस का खौफ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details