दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी में जय भारत सत्याग्रह का आयोजन, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना - Jai Bharat Satyagraha

कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी और दिग्गज नेता देवेंद्र यादव ने रोहिणी सेक्टर 15 में आयोजित 'जय भारत सत्याग्रह' नामक जनसभा में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 3:59 PM IST

जय भारत सत्याग्रह नामक जनसभा का आयोजन

नई दिल्लीःदिल्ली के रोहिणी इलाके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. रोहिणी सेक्टर 15 में आयोजित एक जनसभा के माध्यम से कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी और दिग्गज नेता देवेंद्र यादव ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा और कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज बनकर मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं, जिसे कोई भी दबा नहीं सकता.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता के मुद्दे पर अभी राजनीति थमती नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस इस मुद्दे को एक राजनीतिक हथियार बनाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर लगातार अपने आक्रामक तेवर दिखा रही है. कांग्रेस ने अब इस मुद्दे पर जन जागरण अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत कांग्रेस हर गली चौक चौराहों से लोगों के बीच पहुंच रही है. इसी को लेकर रोहिणी सेक्टर 15 में जय भारत सत्याग्रह के नाम से एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव मुख्य रूप से पहुंचे और भाजपा के खिलाफ अपने आक्रामक तेवर दिखाए.

इस जनसभा के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने अपने संबोधन में भाजपा की तानाशाही को लेकर कई सवाल खड़े किए और मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया. इस मौके पर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने महंगाई, बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का काम किया. इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढे़ंः Delhi Mayor Election: दिल्ली में 26 अप्रैल को होगा मेयर चुनाव, मिली मंजूरी

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज देश की भावनाओं को समझ कर देश की गूंगी बहरी सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ये सरकार ऐसे किसी भी मुद्दे पर चर्चा करना ही नहीं चाहती है. गौरतलब है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी में रोष का माहौल देखने को मिल रहा है. कांग्रेस इस जय भारत सत्याग्रह के जरिए राहुल गांधी के खिलाफ हुए अत्याचार को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही इस रणनीति के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अपनी आवाज को भी बुलंद करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Visits Tiger Reserve : टाइगर रिजर्व का दौरा, तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी को

ABOUT THE AUTHOR

...view details