नई दिल्लीःदिल्ली के रोहिणी इलाके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. रोहिणी सेक्टर 15 में आयोजित एक जनसभा के माध्यम से कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी और दिग्गज नेता देवेंद्र यादव ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा और कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज बनकर मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं, जिसे कोई भी दबा नहीं सकता.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता के मुद्दे पर अभी राजनीति थमती नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस इस मुद्दे को एक राजनीतिक हथियार बनाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर लगातार अपने आक्रामक तेवर दिखा रही है. कांग्रेस ने अब इस मुद्दे पर जन जागरण अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत कांग्रेस हर गली चौक चौराहों से लोगों के बीच पहुंच रही है. इसी को लेकर रोहिणी सेक्टर 15 में जय भारत सत्याग्रह के नाम से एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव मुख्य रूप से पहुंचे और भाजपा के खिलाफ अपने आक्रामक तेवर दिखाए.
इस जनसभा के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने अपने संबोधन में भाजपा की तानाशाही को लेकर कई सवाल खड़े किए और मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया. इस मौके पर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने महंगाई, बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का काम किया. इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.