नई दिल्ली:दिल्ली में लोग अक्सर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते देखे जाते हैं. इसके इतर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 के स्थानीय लोगों ने अपना विरोध जताने के लिए एक अलग ही रास्ता अख्तियार किया है, जो आने जाने वाले लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
दरअसल बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी सेक्टर 23(Rohini Sector 23) में महावीर एनक्लेव के लोगों ने सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए मुख्य द्वार पर 'जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं' का बैनर लगा रखा है, जो स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ उनकी नाराजगी को दर्शाता है. स्थानीय लोगों का यह विरोध-प्रदर्शन तमाम जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े करता है जो वोट लेने के बाद अपने क्षेत्र के लोगों की बिल्कुल भी सुध नहीं लेते.
ये भी पढ़ें: द्वारका पुलिस लाइन के पास सीवर डालने के बाद कई जगह धंसी सड़क
स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. सबसे बड़ी समस्या सड़क बनी हुई है. लोगों के अनुसार विगत कई वर्षों से सड़क बदहाल स्थिति में है. यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, विशेषतौर पर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इसके शिकार होते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की इस समस्या को लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई, साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों तक भी अपनी आवाज पहुंचाई गई, लेकिन उन्हें सिवाय आश्वासन के कुछ भी नहीं मिला. नतीजतन सड़क आज भी उसी स्थिति में है. जिस कारण लोगों को मजबूरन स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ इस तरह का रास्ता अख्तियार करना पड़ा.