दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: लापता हुए इंदर एन्क्लेव में ट्यूशन के लिए घर से निकले दो मासूम - children missing

किराड़ी विधानसभा के सी-1611 इंदर एनक्लेव फेस-1 में दो बच्चे घर से ट्यूशन के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे. परिवार वालों ने आसपास की हर जगह ढूंढा लेकिन बच्चे कहीं नहीं मिले. लापता बच्चों में एक बच्चे की उम्र 11 साल और दूसरी बच्ची की उम्र 13 साल है. पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है.

children go missing
मासूम बच्चे हुए लापता

By

Published : Sep 20, 2020, 8:13 AM IST

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के सी-1611 इंदर एनक्लेव फेस-1 में दो मासूम बच्चे लापता हो गए हैं. 17 सितंबर शाम 4:55 बजे पर दोनों बच्चे ट्यूशन गए थे, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटे हैं. लापता बच्चों में एक बच्चे की उम्र 11 साल और दूसरी बच्ची की उम्र 13 साल है. दोनों भाई-बहन साथ में ही आते-जाते थे. बच्चों के लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिवार वालों ने बच्चों को सब जगह ढूंढ लिया लेकिन बच्चों का पता नहीं चला.

परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

पुलिस में दी तहरीर

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने अपनी तरफ से बच्चों को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन ना मिलने पर थाना प्रेम नगर में एफआईआर दर्ज करा दी. परिवार के हालात ठीक नहीं है. पिता बीमार रहते हैं और खर्चा भी बड़ी मुश्किल से चलता है. ऐसे हालात में दोनों बच्चों का गायब हो जाना परिवार के लिए सदमे से कम नहीं है.

पीड़ित मां संजीदा परवीन ने बताया कि उनके दोनों बच्चे 17 सिंतबर की शाम 4:55 बजे ट्यूशन के लिए घर से निकले थे. उसके बाद वो घर वापस नहीं आए, कॉलोनी के किसी व्यक्ति ने दोनों बच्चों को ई-रिक्शा में बैठ कर कहीं जाते हुए देखा था.

लापता बच्चों की मां का कहना है कि जब उनके बच्चे गली से बाहर नहीं जाते हैं, तो ई-रिक्शा में बैठकर आखिर कैसे कहीं जा सकते हैं. थाना प्रेम नगर में दोनों बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बच्चों को बहुत जल्द ढूंढ लिया जाएगा.

मां ने की बच्चों से मिलाने की गुहार

किराड़ी विधानसभा से आए दिन बच्चे गायब हो रहे हैं, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है फिर भी बच्चों का गायब होना कम नहीं हो रहा, पीड़ित मां ने कहां कि मैं किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी, बस मेरे बच्चे दिलवा दो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details