दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला के अपरहण व हत्या के दो आरोपी 10 महीने के बाद हुए गिरफ्तार

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शाकिर और मोहम्मद फैज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के मौरिस नगर थाना इलाके के रिज क्षेत्र में आने की सूचना मिली. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मार्च 2022 में एक महिला लीलावती की हत्या मामले में दोनों शामिल हैं. स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस टीम ने देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 19, 2023, 8:47 PM IST

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी

नई दिल्ली :उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 10 महीने पहले (मार्च 2022 में ) हुए महिला के अपरहण व हत्या मामले में दो आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने भजनपुरा इलाके में रहने वाली एक महिला से प्लॉट का सौदा किया और बाद में महिला का अपहरण कर बुलंदशहर इलाके में हत्या कर दी. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी चार्ल्स शोभराज से प्रेरित होकर भोली भाली महिलाओं को अपने जाल में फंसाते और उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को उत्तरी जिले के रिज (बोंटा) इलाके से गिरफ्तार किया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शाकिर और मोहम्मद फैज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के मौरिस नगर थाना इलाके के रिज क्षेत्र में आने की सूचना मिली. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मार्च 2022 में एक महिला लीलावती की हत्या मामले में दोनों शामिल हैं. स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस टीम ने देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्होंने चार्ल्स शोभराज से प्रेरित होकर भजनपुरा इलाके में रहने वाली लीलावती नाम की एक महिला से एक फ्लैट खरीदने के लिए 18 लाख रुपये में सौदा किया. लेकिन बाद में महिला ने कहा कि सौदा 25 लाख रुपये में तय हुआ है और बकाया सात लाख रुपये मांगने लगी. इस पर आरोपी शाकिर ने सौदा कैंसिल कर दिया और पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए. महिला ने पैसे वापस देने से इनकार किया तो दोनों आरोपी शाकिब और फैज ने मिलकर महिला के अपहरण की साजिश रच डाली. जिस गाड़ी से महिला का अपहरण किया उसकी पहले ही इन्होंने चोरी की झूठी एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. दोनों आरोपी महिला को घुमाने के बहाने बुलंदशहर ले गए जहां पर उसकी हत्या कर शव को वहीं फेंक दिया. महिला के परिजनों ने भजनपुरा थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पड़ताल में पता चला कि महिला की बुलंदशहर इलाके में हत्या की गई है, जिसकी रिपोर्ट बुलंदशहर के चोला थाने में दर्ज है.

पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, मारुति बलेनो कार और एक स्कूटी भी बरामद की है. जिसकी आरोपियों ने योजनानुसार पहले से ही चोरी की ई-एफआईआर दर्ज कराई हुई थी, ताकि वारदात में शामिल पाए जाने पर पुलिस को शक ना हो. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पांच और मामले सुलझाने का भी दावा किया है. पूछताछ में आरोपी ने महिला के अपहरण व हत्या की बात कबूली है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details