नई दिल्ली:तंबाकू हमारे सेहत के लिए खतरनाक होता है. यह बात हम सभी जानते तो हैं, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण और भ्रामक विज्ञापनों की वजह से देश की आबादी का बड़ा हिस्सा इसका उपयोग करता है. इसी के मद्देनजर लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर और क्षेत्रीय विधायक राखी बिडलान और अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस. के. अरोड़ा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर रिबन काटा कर केंद्र को जनता को समर्पित किया.
इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत के लिए भी एक केंद्र खोला गया. इस दौरान सभी अतिथियों ने तंबाकू को लेकर सभी को जागरूक करने का काम किया. कार्यक्रम के माध्यम से डॉ. अरोड़ा ने सभी को तंबाकू उत्पाद से बचने की सलाह दी. इस संबंध में संजय गांधी अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस.के. अरोड़ा ने बताया कि तंबाकू उत्पाद ना केवल इंसान के लिए खतरनाक है, बल्कि इसके अवशेष जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित होते हैं.