नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी रखा है. इसी क्रम में रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक शातिर हथियारबंद बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कंट्रीमेड पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी भी बरामद की है. डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन 'पैंथर-क्लॉ' के तहत स्पेशल स्टाफ की एक समर्पित टीम को सड़क पर अपराध करने वाले अपराधियों की धरपकड़ का काम सौंपा गया था.
इसी दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक हथियारबंद बदमाश विजय विहार इलाके में आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की गई. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राम किशोर के नेतृत्व में एसआई सुशील कुमार, एएसआई सुरेश कुमार, एएसआई रूपेश, एएसआई रविंदर, हेड कॉन्स्टेबल राज कुमार और कॉन्स्टेबल विक्की की एक टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसके पास से कंट्रीमेड पिस्टल सहित कारतूस और एक स्कूटी भी बरामद की.