नई दिल्ली:दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में साल 2010 में बने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को एलजी वीके सक्सेना के आदेश के बाद अब लोगों को 30 नवंबर तक खाली करना पड़ेगा. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस अपार्टमेंट को 10 टावर में बनाया था, जिसमें 336 फ्लैट है. यह इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसपर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के साथ एग्रीमेंट कर रिकंस्ट्रक्शन के लिए जल्द फ्लैट खाली कर दें, ताकि इसका निर्माण दोबारा किया जा सके.
आईआईटी दिल्ली ने की थी जांच:कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार आरडब्ल्यूए 15 अक्टूबर को एग्रीमेंट साइन करेगी. साइन करने के बाद लोगों को 45 दिन के अंदर यानी 30 नवंबर तक अपार्टमेंट खाली करना होगा. इसके बाद डीडीए की सभी एजेंसी बिजली, पानी, मेंटेनेंस सर्विस, लिफ्ट आदि को बंद कर काम शुरू करगी. आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नवंबर 2022 में आईआईटी दिल्ली ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के स्ट्रक्चर को चेक किया था और अपनी रिपोर्ट में इस अपार्टमेंट को लोगों के रहने के लिए असुरक्षित करार दिया था. इसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने जनवरी में डीडीए को इस खाली करने और गिराने का आदेश दिया था.
होगा इतने फ्लैट का निर्माण: प्लान के अनुसार, अपार्टमेंट को गिराकर दोबारा बनाया जाएगा. इसे बनाने वाली कंपनी यहां 168 एक्स्ट्रा फ्लैट बनाएगी, जिन्हें बेचकर वह अपना खर्च निकालेगी. यानी अब सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में 336 की जगह 504 परिवारों के लिए फ्लैट का निर्माण किया जाएगा. डीडीए अधिकारियों के अनुसार, एग्रीमेंट में लोगों को अपना कंसेंट लेटर, अंडरटेकिंग और लोन के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी देना होगा. एग्रीमेंट में यह भी बताया गया है कि सभी फ्लैट ओनर को डीडीए की तरफ से रेंट भी मिलेगा, फिर चाहे वह अपार्टमेंट में रह रहे हों या नहीं.
ऐसे मिलेगा फ्लैट का किराया:एग्रीमेंट के मुताबिक, एचआईजी फ्लैट मालिकों को 50 हजार और एमआईजी फ्लैट मालिकों को 38 हजार रुपये किराए के रूप में दिए जाएंगे. फ्लैट मालिकों को यह किराया तभी मिलेगा जब वे फ्लैट को खाली कर डीडीए को हैंडओवर करेंगे. डीडीए के अनुसार, अथॉरिटी ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के दोबारा निर्माण के लिए पूरा लेआउट प्लान तैयार कर लिया है और जरूरी अप्रूवल लेने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी.