दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में डबल मर्डर से सनसनी, चंद घंटो में दो हत्या से दहशत - double murder in capital

भलस्वा डेरी इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर व एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों ही घटनाओं में बदमाश मौके से फरार हो गए.

राजधानी में डबल मर्डर से सनसनी

By

Published : Jun 14, 2019, 12:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला उत्तरी दिल्ली के भल्सवा डेरी इलाके का है, जहां 2 घंटे में दो बड़ी वारदातों को हमलावरों ने अंजाम दिया है.

भलस्वा डेरी इलाके के एक प्रॉपर्टी डीलर चंद्रशेखर की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. वहीं, इस घटना के महज कुछ ही घंटों बाद विशाल मिश्रा नाम के नाबालिग छात्र की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

प्लॉट को लेकर चल रहा था विवाद
मृतक युवक चंद्रशेखर भलस्वा डेरी इलाके में ही प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. मृतक के दो बच्चे हैं, बताया जा रहा है कि मृतक के ऊपर पहले भी बदमाशों ने गोली चलाई थीं. लेकिन उस समय उनकी जान बच गई थी. मृतक चंद्रशेखर और हमलावरों का किसी प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको छोड़ने के लिए मृतक चंद्रशेखर को लगातार धमकी मिल रही थी.

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

गोली मार फरार हो गए बदमाश
चंद्रशेखर की हत्या के कुछ देर बाद ही एक नाबालिग छात्र की भी हत्या कर दी गई. दोनों ही वारदातों में हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. आपको बता दें कि 17 साल का ये युवक भल्सवा इलाके का ही रहने वाला था. उसकी बहन की एक सप्ताह के बाद शादी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी.

नाबालिग छात्र को गोली मार फरार हुए अरोपी

युवक के पिता शादी के कार्ड बांटने गए थे. तभी इनके पास कॉल आया कि उनका बेटा इलाके में ही घायल पड़ा हुआ है. ऐसे में परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

दोनों वारदातों को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details