नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजधानी में बसों और टैक्सियों में पैनिक बटन लगाने के नाम पर हुए सैकड़ों करोड़ रुपए के घोटाले का मुद्दा विधानसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के नाम पर हुए इस घोटाले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो ने की है और अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली के खजाने से करोड़ों रुपए लूटे गए हैं. बिधूड़ी ने सदन में मौजूद परिवहन मंत्री से वक्तव्य की मांग की, लेकिन उन्होंने इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया.
नेता विपक्ष ने नियम-280 के तहत विधानसभा में यह मामला उठाते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और परिवहन विभाग ने यही दावा करते हुए इसके लिए पैनिक बटन लगाने का फैसला किया था. दिल्ली में पैनिक बटन लगाने के नाम डीटीसी और क्लस्टर बसों के अलावा टैक्सी वालों से करोड़ों रुपए बटोरने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली थी. एंटी करप्शन ब्यूरो ने जब इसकी जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
प्राइवेट कंपनी को हुआ 95 करोड़ का भुगतानःबिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में इस समय डीटीसी और क्लस्टर की 4600 बसों के अलावा 10 हजार प्राइवेट बसों में पैनिक बटन लगाए गए हैं. इसके अलावा 12 हजार टैक्सियों में भी यह पैनिक बटन लगाए गए. उन्होंने सदन को जानकारी दी कि एसीबी की ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में पैनिक बटन खिलौना साबित हुए हैं. इसको लगाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को 95 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. इसके अलावा 10 हजार बसों से प्रति वर्ष 22 हजार रुपए और 12 हजार टैक्सियों से 3 हजार रुपए प्रतिवर्ष लिए गए. यह योजना चार साल से लागू है. इस तरह सैकड़ों करोड़ रुपए वसूल किए जा चुके हैं.