नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान असहाय और जरूरतमंदों की मदद के लिए शहर में कई दानवीर आगे आए हैं. कोई उनके लिए भोजन, पानी का इंतजाम कर रहा है तो कोई जररूरमंद परिवारों को घर तक राशन पहुंचा रहा है. इसी बीच दिल्ली के किराड़ी से सवेरा संस्था भी जरूरतमंदों तक लॉकडाउन के पहले दिन से ही मदद पहुंचा रही है. यहां तक की संस्था दिव्यांगजनों की भी मदद कर रही हैं.
लोगों का सहारा बनी संस्था
सवेरा संस्था जब से लॉकडाउन लागू है तब से समय-समय पर लोगों को राशन वितरित करती रहती है. सवेरा संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले भी दिव्यांगों को राशन वितरण किया था और हमारे पास कुछ गरीब लोग दोबारा आए और बोले हमारी कॉलोनी में भी कुछ दिव्यांग हैं तो दोबारा से सर्वे करवाकर उन लोगों को राशन देने का कार्य किया गया. लोगों के पास काम नहीं है और इस समय जो विकलांग लोग हैं वो कमा नहीं सकते हैं. इस वजह से उनकी एक बहुत बड़ी मजबूरी है. उनका सहारा कौन बनेगा. और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके आगे पीछे कोई नहीं है, उन लोगों को राशन देना हमारा दायित्व बनता है और हम अपना दायित्व निभा रहे हैं.