नई दिल्ली:दिल्ली सरकार वृद्धावस्था पेंशन को लेकर लगातार गोलमोल जवाब दे रही है. समाज कल्याण विभाग द्वारा आरटीआई में एक तरफ यह कहा जा रहा है कि वृद्धावस्था पेंशन में रिक्तियां नहीं है, तो दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि यहा सरकार का नीतिगत मामला है जिसके चलते दिल्ली के जरूरतमंद व गरीब बुजुर्गों को बीते 5 सालों से पेंशन नहीं मिल रही है. वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब भी एक लाख से ज्यादा रिक्तियां मौजूद हैं. इस बारे में आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल राणा (RTI activist Harpal Rana) ने विस्तार से बताया.
कादीपुर इलाके में रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल राणा ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन को साल 1995 में केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए शुरू किया गया था. दिल्ली सरकार भी इसमें कुछ राशि जोड़कर जरूरतमंद व गरीब बुजुर्गों को देती है. लेकिन बीते पांच सालों से उन्हें पेशन नहीं मिल रही है. इसके लिए वह दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल से बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन को लेकर गुहार लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसे लेकर दिल्ली सरकार की ओर से बेतुके जवाब दिए जा रहे हैं, जिसे लेकर वह हैरान हैं. उन्होंने कहा कि आरटीआई में जवाब में दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि वृद्धावस्था पेंशन में अभी रिक्तियां नहीं है और यह सरकार का नीतिगत मामला है. वहीं विभाग की ओर से पहले जवाब मिला था कि 5.30 लाख पेंशनधारियों के आवेदन करने की सीमा निश्चित की गई है जिसमें से 4,29 210 लोगों ने पेंशन के आवेदन किया गया है. इससे यह साफ है कि सरकार गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है.