दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शहीद जवान रतनलाल का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा, लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि - maujpur violence

दिल्ली पुलिस के जवान शहीद रतनलाल का पार्थिव शव पैतृक गांव राजस्थान के सीकर जिले में ले जाया जाएगा. जहां पर परिवार और पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

martyr Ratan lal
शहीद जवान रतनलाल

By

Published : Feb 25, 2020, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: जाफराबाद दंगों में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के जवान रतनलाल का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान बुराड़ी में पहुंच चुका है. जहां पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. सभी की आंखें नम है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि

जब रतनलाल का पार्थिव शरीर उनके घर पर पहुंचा, तो पत्नी शव से लिपटकर रोने लगी और बच्चे भी शव को देखकर बिलख बिलखकर रोने लगे. हालांकि लोगों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए.

पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

अब उनके शव को पैतृक गांव राजस्थान के सीकर जिले में ले जाया जाएगा. जहां पर परिवार और पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजकीय पुलिस सम्मान के साथ शहीद रतन लाल के शव को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है. हजारों की संख्या में लोग उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details