दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ीः प्रेम नगर के शिव मंदिर में भरा बारिश का पानी - किराड़ी शिव मंदिर

बारिश के बाद किराड़ी के कई इलाकों में जलभराव हो गया था. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं किराड़ी के शिव मंदिर में जलभराव होने के बाद अभी भी पानी नहीं निकाला गया है.

rain water in shiva temple of kirari
किराड़ी शिव मंदिर

By

Published : Aug 28, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद अभी भी हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. राजधानी के कई इलाकों में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वहीं संबंधित विभाग और स्थानीय नेता स्थिति से निपटने में नाकामयाब रहे हैं, जबकि जनता को अभी भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.

मंदिर में भरा बारिश का पानी

बता दें कि किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर एक्सटेंशन स्थित शिव मंदिर में जन्माष्टमी के दिन पानी घुस गया था, जो आज तक नहीं निकाला गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने विधायक ऋतुराज और पार्षद उर्मिला चौधरी से पंप लगाने की मांग की है, लेकिन अभी तक पंप मुहैया नहीं कराया गया है. जिसके बाद लोग खुद ही मंदिर से पानी निकालने में जुटे हुए हैं.

मंदिर के पुजारी सोनपुरी ने बताया कि स्थानीय विधायक और पार्षद से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि जलभराव हो जाने के कारण मंदिर की सभी मूर्तियां डूब चुकी हैं. शिवलिंग और हवन कुंड में भी पानी भरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details