नई दिल्ली:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली केजहांगीरपुरी इलाके के भलस्वा गांव में सोमवार को प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रापर्टी डीलर की पहचान भलस्वा गांव के बिजेंद्र यादव के रूप में हुई है. विजेंद्र यादव को हमलावरों ने कई गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए. इस मामले की सूचना जहांगीरपुरी थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोमवार को दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास भलस्वा गांव में शिव मूर्ति की स्थापना की जा रही थी. साथ में भंडारे का आयोजन हो रहा था. उसी भंडारे में प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र यादव भी पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक हमलावरों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. आसपास के लोग घायल को नजदीक के बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी उम्र करीब 45 साल थी.