दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के इस ऑफिस में निषेध है बुरी आत्माओं का प्रवेश!

गुरूवार को दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय के बाहर एक पोस्टर नजर आया जिसमें यह लिखा था कि 'बुरी आत्माओं का प्रवेश निषेध है'. यह पोस्टर विवाद की वजह बना हुआ है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ये पोस्टर किसने लगाया.

Prohibition of evil spirits poster spotted in delhi govt office
सरकारी ऑफिस के गेट पर विवादित पोस्टर

By

Published : Dec 13, 2019, 2:14 AM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय के बाहर लगा गुरुवार सुबह लगा एक पोस्टर विवाद की वजह बन गया. यह विभाग केजरीवाल सरकार की नीतियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार करता है.

सरकारी ऑफिस के गेट पर विवादित पोस्टर

दफ्तर पर 'बुरी आत्मा' को भगाने के लिए एक पोस्टर चिपका लगा था. हालांकि शाम तक जब यह खबर फैली तब इसे आनन फानन में हटा लिया गया.

यह है पूरा मामला
सरकारी दफ्तर के बोर्ड पर 'बुरी आत्माओ का प्रवेश निषेध है' लिखा है. इस विषय पर खुद निदेशालय के डायरेक्टर ने भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पर जैसे ही इन पोस्टर की खबर मीडिया में फैली तो शाम से पहले ही इन पोस्टर को डीआईपी के दफ्तर से हटा लिया गया.

यह हो सकती है वजह
दरअसल, बीते कुछ महीनों में सूचना प्रचार निदेशालय के दफ्तर में माहौल कुछ ठीक नहीं चल रहा. सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी और अधिकारी ठीक से काम नहीं कर पा रहे. दो साल पहले भी सीबीआई की जांच और कई अन्य मामलों के बाद यहां हवन किया गया था.

स्त्री फ़िल्म के दृश्य की आई याद
इन पोस्टर ने स्त्री फ़िल्म के उस दृश्य की याद दिलवा दी जिसमें आत्मा को भगाने के लिए ऐसे ही पोस्टर लगाए गए थे. लेकिन अन्धविश्वास से भरे इस पोस्टर ने सूचना एवं प्रचार विभाग की कार्यशैली को सवालों के घेरे में तो खड़ा कर ही दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details