नई दिल्ली:राजधानी के रोहिणी स्थित एक सरकारी अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी महिला को भी पुलिस ने दबोच लिया है. मामला बीते 3 जनवरी की सुबह का है, जब आरोपी महिला अस्पताल के प्रसव वार्ड में मौजूद थी और बच्ची को खिलाने के बहाने वहां से लेकर फरार हो गई थी. इसके बाद बच्ची के परिजनों ने बच्ची को खूब तलाशा, लेकिन बच्ची नहीं मिली. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. अस्पताल में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी महिला बच्ची को ले जाते हुए देखी गई. पुलिस टीम आरोपी महिला की पहचान करने में सफल रही. उसको पकड़ने के लिए करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी महिला से नवजात बच्ची को लेकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.