दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कंझावला: खेत में शव मिलने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के कंझावला इलाके के खेत में युवक का शव मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 10:02 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के कंझावला इलाके में गुरुवार को खेत में मिले शव के मामले का दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के बयान और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मामले के आरोपी को इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुलासा किया है कि मृतक ने उसका फोन ले लिया था और उसे वापस नहीं कर रहा था. इसी बात को लेकर हुए विवाद में उसने युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी.

दरअसल रोहिणी जिले के एडीसीपी डॉ पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कंझावला पुलिस को गुरुवार सुबह खेत में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान थे. युवक की पहचान महावीर विहार कंझावला में रहने वाले निजामुद्दीन(25) के रूप में हुई. मौके पर मोबाइल क्राइम टीम को भी बुलाया गया जिसने घटना स्थल का निरीक्षण किया और विभिन्न एंगल से तस्वीरें लेकर साक्ष्य जुटाए.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: भतीजे ने ही साथी के साथ मिलकर की थी बुजुर्ग महिला की हत्या

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में निजामुद्दीन मोनू नाम के युवक के साथ जाता हुए दिखा. पुलिस ने मोनू के घर पर दबिश दी, लेकिन वह घर से गायब था. पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश दी और शुक्रवार सुबह आरोपी को इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

जिले के एडिशनल डीसीपी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह निजामुद्दीन के साथ अकसर नशे का सेवन करता था. उसे शक था कि निजामुद्दीन ने उसका फोन लिया है. पूछने पर उसने बताया कि फोन को खेत में फेंक दिया है. बुधवार रात वह निजामुद्दीन को लेकर खेत में फोन की तलाश में पहुंचा था. काफी तलाश करने पर भी फोन नहीं मिला, तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान उसने निजामुद्दीन की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Jeeva Murder Case: अतीक के करीबी ने नेपाल में संजीव जीवा की दी थी सुपारी, शूटर से 20 लाख में हुई थी डील

ABOUT THE AUTHOR

...view details