नई दिल्ली:राजधानी में रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार (Police arrested two vicious thieves in delhi) किया है. आरोपियों के कब्जे से स्नैच किया गया मोबाइल और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा कि इनमें से एक आरोपी पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल रह चुका है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के बेगमपुर निवासी अर्जुन और कैलाश विहार निवासी सूरज के रूप में हुई है. रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस को कंझावला रोड के पास से मोबाइल फोन स्नैचिंग की सूचना मिली. इसके बाद शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. इसी कड़ी में आरोपियों को पकड़ने के लिए अमन विहार थाना एसएचओ की देख में एसआई सुमित दहिया, कॉन्स्टेबल नरेश और कॉन्स्टेबल मनीष की एक टीम का गठन किया गया.