दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: स्नैचिंग करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया (Police arrested two vicious thieves in delhi) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

Police arrested two vicious thieves in delhi
Police arrested two vicious thieves in delhi

By

Published : Nov 24, 2022, 11:06 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार (Police arrested two vicious thieves in delhi) किया है. आरोपियों के कब्जे से स्नैच किया गया मोबाइल और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा कि इनमें से एक आरोपी पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल रह चुका है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के बेगमपुर निवासी अर्जुन और कैलाश विहार निवासी सूरज के रूप में हुई है. रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस को कंझावला रोड के पास से मोबाइल फोन स्नैचिंग की सूचना मिली. इसके बाद शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. इसी कड़ी में आरोपियों को पकड़ने के लिए अमन विहार थाना एसएचओ की देख में एसआई सुमित दहिया, कॉन्स्टेबल नरेश और कॉन्स्टेबल मनीष की एक टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें-ऑपरेशन प्रहार: फिल्मी अंदाज में पुलिस ने कुख्यात झपटमार को किया गिरफ्तार

इस दौरान टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, लोकल इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दो व्यक्तियों की पहचान की गई जो इस स्नेचिंग की घटना में शामिल थे. गुप्त सूचना पर टीम ने आरोपियों को इनके ठिकाने से दबोच लिया गया जिनके कब्जे से छीना गया मोबाइल बरामद किया गया साथ. टीम ने आरोपियों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी अर्जुन पहले भी एक चोरी के मामले में शामिल पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details